कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के हंस कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में स्व.प्रभुदयाल शर्मा की पौत्री योग गुरु सुनिता शर्मा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों एवं समस्त स्टाफ को योग की अनेक क्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। सुनीता ने श्वास की अनेक क्रियाओं से लचीलापन, एकाग्रता एवं तनाव से मुक्त रहने तथा पूरी तरह से फिट रहने के लिए अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। संस्था निदेशक उमेश बंसल तथा बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा.मुकेश कुमार यादव ने योग क्रियाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रुप से योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दयानंद मांडैया, रामबीर यादव, राजवीर यादव, सुनील कुमार सैनी, सुधा शर्मा एवं डा.प्रिया गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-10