288 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन, 1083 मरीजों की हुई जांच
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजकीय सामुदायिक केंद्र नारेहड़ा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का सफल समापन हुआ। यह शिविर अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन, जिला अस्पताल के मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी तथा जिला स्वास्थ्य समिति जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। समापन समारोह में मंजरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति दुराफे, श्रीमती मनीषा चौधरी एडिशनल एसपी वैभव वर्मा, डिप्टी मैनेजर राजेंद्र कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने मरीजों को फल वितरित कर उनका हालचाल जाना।
कुल 288 मरीजों के ऑपरेशन
इस नेत्र शिविर में कुल 1083 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 587 पुरुष एवं 496 महिलाएं शामिल थी। सभी की आंखों की जांच कर आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। जांच के बाद 332 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया, जिनमें से 288 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा.सुधीर गुप्ता एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मरीजों को रहने और खाने की व्यवस्था और परिवहन की सुविधा भी प्रदान की गई।
5 अप्रैल को होगा फॉलोअप कैंप
इस नेत्र शिविर का फॉलोअप कैंप 5 अप्रैल 2025 को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारेहड़ा में आयोजित किया जाएगा। इसमें ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की आंखों की दोबारा जांच की जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग समेत स्काउट-गाइडए एवं अनेक स्वयंसेवकों ने भी सेवाएं दी।
Share :