पुलिस की कार्यप्रणाली से रुबरु हुए छात्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के हंस लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कोटपूतली पुलिस थाने का भ्रमण किया। संस्था के निदेशक उमेश बंसल ने विधि विद्यार्थियों के रुप में उनको समाज के प्रति जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि अपराध को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पुलिस थाने की कार्य प्रणाली को जानना आवश्यक है। कॉलेज की ओर से यह शैक्षिक भ्रमण है, ताकि विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि कर समाज एवं जनहित में कार्य कर सकें। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़ ने स्वागत कक्ष, रोजनामचा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, अनुसंधान कक्ष, पुरुष बंदी गृह, मालखाना, संपत्ति गृह तथा पुलिस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों से कानून की पढ़ाई कर वकालात के क्षेत्र में मेहनत कर अच्छा कार्य करने और आमजन में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना जागृत करने को कहा। प्राचार्य डा.प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को पुलिस प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रुप से देखना चाहिए। इस दौरान सहायक आचार्य डा.मनु कुमारी, आयुषी मान, राहुल सोनी, सरोज, पिंकी सैनी, दिनेश सैनी, राज कमलेश्वर व इंद्रलाल सैनी उपस्थित रहे।