फ्लाईंग स्क्वायड टीम भी एक्शन में आई
पुलिस ने 8 लाख तथा एफएसटी ने 2.27 लाख रुपए पकड़े
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही जहां पुलिस की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा गठित फ्लाईंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) भी एक्शन में आ गई है। हरियाणा सीमा पर स्थापित किए गए नाके पर पनियाला थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर कुल 8 लाख रुपए तथा एफएसटी ने कुल 2 लाख 27 हजार 500 रुपए की नकदी जब्त की है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी दिनेश कुमार यादव एवं डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा सीमा पर स्थापित पुलिस नाके पर जांच के दौरान एक वाहन में सवार रामनिवास प्रजापत निवासी अटेली मंडी, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) के कब्जे से 7 लाख रुपए तथा दूसरे मामले में वाहन में सवार योगेश कुमार शर्मा निवासी बेरली खुर्द, थाना जाटूसाना, रेवाड़ी (हरियाणा) के कब्जे से 1 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई। दोनों वाहन चालकों ने नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे।
एफएसटी ने भी की दो कार्रवाई
निर्वाचन विभाग की तरफ से चुनाव के मद्देनजर फ्लाईंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। यह टीम भी हरियाणा सीमा पर लगातार नजरें टिकाए मुस्तैद है। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि गोनेड़ा चेक पोस्ट पर टीम के प्रभारी शरत कुमार के नेतृत्व में एफएसटी ने दो अलग-अलग वाहनों की। जांच के दौरान एक वाहन में सवार अभिमन्यू यादव निवासी नारनौल के कब्जे से 87 हजार 500 रुपए तथा दूसरे वाहन में सवार नरेन्द्र सिंह निवासी सिरोईया सीरो के कब्जे से 1 लाख 40 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई। टीम ने जब्त की गई राशि जिला कोषाधिकारी कार्यालय में जमा करा दी है। एसडीएम ने बताया कि एसएफटी द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
gd9dzh
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
5348c7
5dk5c5
j11izo
4×3619