अपराध समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के निस्तारण पर जोर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए महिला अपराध, पोक्सो, बलात्कार और एससी/एसटी एक्ट के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अपराधियों की धरपकड़ तेज करने, गुंडा एक्ट और राजपासा के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। एसपी ने एनडीपीएस एक्ट और साइबर अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए इन अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त
एसपी ने थानाधिकारियों को रात्रि गश्त, नाकाबंदी और चेकिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही जिले में आगामी त्यौहारों और मेलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में अपराध नियंत्रण की प्रभावी रणनीति तैयार की गई, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में एएसपी वैभव शर्मा व शालिनी राज, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, सचिन शर्मा, दशरथ सिंह, कृतिका, शिप्रा राजावत सहित जिले के सभी थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
Share :