KOTPUTLI-BEHROR: तंवरावाटी राजपूत समाज का होली स्नेह मिलन

KOTPUTLI-BEHROR: तंवरावाटी राजपूत समाज का होली स्नेह मिलन

मातादीन सिंह तंवर बने जिलाध्यक्ष

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सुदरपुरा गांव में तंवरावाटी राजपूत समाज द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में मेरठ, दौसा, कोटपूतली और नीमकाथाना से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे। समारोह में उपस्थित समाज बंधुओं ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और युवाओं को नशा छोडक़र आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सूबेदार रघुवीर सिंह ने युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की तो वहीं डा.शिवराज सिंह ने शिक्षा को समाज की तरक्की की नींव बताया। पवन सिंह पवाना ने बताया कि कुलदेवी चिलाया माता परिसर के पास 200 गज जमीन समाज के लिए दान में दी गई है, जहां भवन निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। इस दौरान समाज के कई लोगों ने आर्थिक सहयोग भी दिया।

मातादीन सिंह तंवर बने जिलाध्यक्ष

समारोह में तंवरावाटी राजपूत सभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने उप सरपंच मातादीन सिंह तंवर को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस घोषणा पर लोगों ने मातादीन सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में वीर चक्र विजेता जयराम सिंह, संजय सिंह, जयसिंह भगोठ, लक्ष्मण सिंह, शिवराम सिंह, देशराज सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *