शिक्षक संघ ने सीएम के कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने ट्रांसफर के मामले में सरकार पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाया है। इसे लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार को सीएम के नाम जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं का कहना है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर दो बार स्थानांतरण किए गए, लेकिन दोनों ही बार शिक्षा विभाग की अनदेखी की गई है, जबकि शिक्षा विभाग प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग है। सरकार के इस निर्णय से शिक्षा विभाग में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्रदेश संरक्षक उमराव लाल वर्मा, करम सिंह, जिला सभाध्यक्ष गजानंद टीलावत, जिलाध्यक्ष विनोद पाल तथा जिला मंत्री अनिल कुमार ने सरकार से जल्द ही शिक्षा विभाग में अधिकारियों से लेकर सभी संवर्गों के स्थानांतरण की मांग करते हुए चेतावनी भी दी कि सरकार का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।