कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा कोटपूतली की नई कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को नगर परिषद पार्क में लोकतांत्रिक तरीके से कराए गए। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिलाध्यक्ष श्रीराम लहकरा और कोषाध्यक्ष रुपचंद सैनी पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे, जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व सीबीईओ सुभाष चंद शर्मा और पूर्व रेंजर हीरालाल आर्य ने जिम्मेदारी निभाई। निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी में सुंदरलाल आर्य अध्यक्ष, पूरणमल चौहान सभाध्यक्ष, रोहिताश बडगुजर संरक्षक, राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, केदारमल मंत्री, चितरंजन योगी उपाध्यक्ष और इंद्रलाल प्रचार मंत्री बनाए गए। इस अवसर पर शिवराम खापरवाल और जगदीश प्रसाद बलाई ने नवगठित कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों की एकजुटता पर चर्चा की।
2025-05-11