पूरणनगर के पीएमश्री स्कूल में व्याख्यान का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पूरणनगर ग्राम स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा ने की, जबकि वार्ताकार के रुप में शिक्षाविद् बृजभूषण कौशिक और चिमनपुरा के प्रिंसिपल बाबूलाल रावत थे। इस दौरान कौशिक ने जलवायु परिवर्तन तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताते हुए पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव तथा इससे बचाव के उपाए भी बताए। उन्होंने जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने का सुझाव दिया। अध्यक्षता कर रहे दयाराम चौरडिय़ा ने बच्चों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि बाबूलाल रावत ने छात्रों को विज्ञान प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से बताया। प्रिंसिपल सुनीता चौधरी ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जयचंद गुर्जर ने किया। इस दौरान गुलाब यादव, संजू यादव, संजय छावड़ी, अंजू, गंगाराम, सुरेश चंद यादव, नंदलाल पटेल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।