कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चैत्र नवरात्र के मौके पर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों समेत घर-घर में घट स्थापना की गई। अनेक मंदिरों में रामचरित मानस तथा सुंदरकाण्ड पाठ के आयोजन हुए। पूतली रोड़ स्थित दुर्गा माता मंदिर के पुजारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि यहां नौ दिन तक लगातार पूजन करवाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से अखंड जोत जलाई जाएगी तथा प्रतिदिन सुंदरकाण्ड तथा दुर्गा शप्तसती का वाचन किया जाएगा। शहर के श्रीराम भवन स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर में भामाशाह ओमप्रकाश बंसल (ब्ल्यू फोक्स) व उनकी धर्मपत्नी माया देवी द्वारा विधिवत् रूप से पूजन के बाद घट स्थापना की गई। गंगा कालोनी में शिव-दुर्गा मंदिर में महंत पं.नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में दुर्गा शप्तसती के पाठ शुरू किए गए। कृष्णा टाकीज के पास स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर (देवस्थान) में मंदिर के महंत पं.श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजन के बाद घट स्थापना की गई। नवरात्रों के उपलक्ष्य में मंदिरों में देवी-देवताओं का आकर्षक श्रृंगार कर मंदिरों पर विशेष सजावट की गई। इधर, शहर के नागाजी की गौर स्थित मंशा माता मंदिर, कल्याण मंदिर, केशव राय, संतोषी माता मंदिर सहित मंदिरों व घर-घर में घट स्थापना की गई। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग रहा।
2025-03-30