धूमधाम से मनाया मातृत्व दिवस
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में शुक्रवार को मातृत्व दिवस को बड़े ही उत्साह और भावनात्मक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण ममता, स्नेह और संस्कारों से सराबोर रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शशि शर्मा थी। जिन्होंने बच्चों को मां के महत्व और उनके जीवन में उसकी भूमिका पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हमारा पहला शब्द मां होता है, जो हमारे जीवन की दिशा तय करती है और हमें जीने की ताकत देती है। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व आकांक्षा मित्तल ने भी शिरकत की और बच्चों को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मंच से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य बिंदु सागवान ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से मां की ममता और त्याग को दर्शाया। एक भावनात्मक नाटक में बच्चों ने मां की भूमिका को बेहद मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उपस्थित अभिभावकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
माताओं के लिए प्रतियोगिताएं और सम्मान
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चों की माताओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिनमें माताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। अतिथियों ने विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में भावनात्मक संवेदनाएं, सम्मान और संस्कार विकसित होते हैं।
Share :