KOTPUTLI-BEHROR: श्रृद्धा व भक्ति की फुहारों से तरबतर हुआ कोटपूतली, समूचा शहर हुआ श्याम मय, कलश यात्रा ने मन मोहा

KOTPUTLI-BEHROR: श्रृद्धा व भक्ति की फुहारों से तरबतर हुआ कोटपूतली, समूचा शहर हुआ श्याम मय, कलश यात्रा ने मन मोहा

कोटपूतली में निकली विशाल कलश यात्रा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में 37वें श्री श्याम महोत्सव के चलते बुधवार को समूचा शहर श्रृद्धा व भक्ति की फुहारों से तरबतर हो गया। पूरा माहौल श्याम रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा था। इस मौके पर सुबह बैण्ड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ने शहरवासियों को भक्तिरस में डुबो दिया। श्री श्याम शक्ति मण्डल (रजि.), कोटपूतली के तत्वावधान में विधिवत् पूजन कराए जाने के बाद श्रीराम भवन से रवाना हुई कलश यात्रा में विभिन्न परिधानों में सजी करीब 4100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर और 101 अन्य लोग झंडे लेकर चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, मंडल के संस्थापक मुकेश सैनी, अध्यक्ष जनार्दन पटवारी, कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी, सचिव भूरेलाल गुर्जर, खेमचंद सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, विजेन्द्र सैनी, लीलाराम सैनी, बबलू सैनी, विजेन्द्र कुमार, दीपक बंसल, लेसू शर्मा, लीलू सैनी, मनमोहन, दीपक सैनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मंदिर में हुई विशेष सजावट

श्याम मंदिर में श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में विशेष रोशनी व सजावट की गई। शाम को शहर समेत आसपास के इलाके से आए हजारों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर श्याम बाबा की अलौकिक झांकी के दर्शन किए और मेले में खरीददारी की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *