KOTPUTLI-BEHROR: अंधेरे में डूबी है कोटपूतली की हृदयस्थली

KOTPUTLI-BEHROR: अंधेरे में डूबी है कोटपूतली की हृदयस्थली

शिकायतों के बाद भी नगर परिषद् को होश नहीं

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली का आजाद चौक, जिसे शहर का प्रसिद्ध स्थान माना जाता है, लेकिन पिछले कई दिनों से यह जगह अंधेरे के आगोश में है। स्थानीय लोगों ने बिगड़ चुकी लाइटों को दुरुस्त कराने के लिए कई बार नगर परिषद् को अवगत कराया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, आजाद चौक में ही कचहरी परिसर के अंदर नगर परिषद् की ओर से हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। एडवोकेट राकेश शर्मा, मनोज पंडित, जोंटी मीणा, मुकेश शर्मा, विनोद सैनी, बहादुर सैनी सहित अनेक लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह लाइट खराब होने के कारण अंधेरा पसरा रहता है। मजे की बात तो यह है कि कचहरी परिसर में ही एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, कोषालय, सहायक कलेक्टर, सब रजिस्ट्रार जैसे बड़े कार्यालय मौजूद हैं, उसके बावजूद नगर परिषद् हाईमास्ट पोल पर लगी लाइटों को दुरुस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *