नीले के सारथी ग्रुप का दूसरा वार्षिकोत्सव
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नीले के सारथी ग्रुप समिति के दूसरी वार्षिकोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत बीती रात शहर के डूंगावाला हनुमान मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन हुआ तो दूसरे दिन शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में पं.श्रवण कुमार शर्मा द्वारा विधिवत् पूजन कराए जाने के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालु भजनों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। इससे पहले रात्रि को हुए सुंदरकांड के बाद श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित ने रामधुनि से लेकर विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी। सुंदरकांड में गायक कलाकार सुनील कुमावत की अगुवाई में मनोज सोनी, दीपक बंसल, दिनेश शर्मा आदि ने चौपाईयों का वाचन किया। इस दौरान नीले के सारथी ग्रुप से जुड़े महेश गर्ग, मनोज भारद्वाज, पराग गुप्ता, अशोक मीणा, सोनू अग्रवाल समेत सभी सदस्यों ने टीम का स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता रजत जिंदल, पार्षद मनोज गौड, अनिल शरण बंसल, सरपंच विक्रम रावत, कृष्ण चौधरी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मनोज भारद्वाज ने बताया कि रविवार को तीसरे दिन डूंगावाला हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।