KOTPUTLI-BEHROR: गड्ढों में तब्दील सडक़ ने खोली लचर व्यवस्था की पोल

KOTPUTLI-BEHROR: गड्ढों में तब्दील सडक़ ने खोली लचर व्यवस्था की पोल

कई महीनों से क्षतिग्रस्त डाबला रोड़, जिम्मेदारों ने साध रखी है चुप्पी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के डाबला रोड पर विभिन्न स्थानों पर सडक़ इस समय पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील होकर वाहन चालकों और दुकानदारों की बड़ी परेशानी बन चुकी है। कैंटीन के सामने पिछले कई महीनों से इस सडक़ की हालत बद से बदतर होती जा रही है। खस्ताहाल स्थिति देखकर साफ लगता है कि प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस शासनकाल में कोटपूतली चौराहे से दो किलोमीटर तक इस मार्ग को फोर लेन में तब्दील किया गया था, लेकिन पानी की सही निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण कैंटीन के सामने हर समय पानी भरा रहता है। बरसात और आसपास के मकानों का गंदा पानी मिलकर सडक़ को खोखला कर रहा है। परिणामस्वरुप, दो से तीन फीट गहरे गड्ढे सडक़ पर बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरा रहने से वाहन चालक गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और आए दिन वाहन ब्रेकडाउन या हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय व्यापारी हंसराज, श्रवण सिंह, रिंकू मीणा, शक्ति सिंह, रोशन लाल, नागेंद्र यादव समेत कई लोगों का कहना है कि सडक़ की बदहाल स्थिति ने उनके व्यापार को पूरी तरह चौपट कर दिया है। टू-व्हीलर वाहन चालक और राहगीर रोजाना इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन के उच्चाधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, बावजूद इसके सडक़ सुधार की कोई पहल नहीं हो रही। स्थानीय दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सडक़ की मरम्मत और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। यह स्थिति विभाग की लापरवाही और उदासीनता को स्पष्ट रूप से उजागर कर रही है और इसका खामियाजा आम जनता और व्यापारी दोनों भुगत रहे हैं।

Share :