तीन बसों में सवार होकर रवाना हुए 157 यात्री
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम परिवार, कोटपूतली की ओर से शुक्रवार को दूसरी महाकुंभ यात्रा कोटपूतली से रवाना हुई। श्याम परिवार के मुखिया राजेश सवाईका की अगुवाई में रवाना हुई इस यात्रा में 3 बसों में कुल 157 यात्री शामिल हैं। सवाईका ने बताया कि यह यात्रा प्रयागराज एवं अयोध्या होती हुए 10 फरवरी को कोटपूतली लौटेगी। शहर के बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आरएसएस के सत्यनारायण ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इससे पहले युवा भाजपा नेता रजत जिंदल ने राजेश सवाईका का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर श्याम सिंह शेखावत, बिल्लू मोठूका, गौरी शंकर, योगेश कुमार, रवि सवाईका, विरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, चंद्रप्रकाश, शेखर कौशिक, दिनेश राठौड़ व रामकिशन अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।