किसानों की परेशानी बढ़ी, पनपा आक्रोश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं ने किसानों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामले में गोरधनपुरा के कनिष्ठ अभियंता आफताब की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चोर अनेक गांवों से छह ट्रांसफार्मरों से तेल और वाइंडिंग चुरा ले गए। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने दादूका, पेजुका, भालोजी और कंवरपुरा गांवों के बिजली उपभोक्ता हनुमान, भंवर सिंह, रामस्वरूप, मूलचंद मीणा, संदीप और मोठू के ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया। इन ट्रांसफार्मरों से कीमती तेल और वाइंडिंग चुराकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। इन घटनाओं से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि ट्रांसफार्मर चोरी से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और चोरी हुए ट्रांसफार्मरों के बदले दूसरा ट्रांसफार्मर आवंटित किया जाए।