KOTPUTLI-BEHROR: लगा पटेल का ‘दरबार’, ट्रांसफर कराने वालों का तांता

KOTPUTLI-BEHROR: लगा पटेल का ‘दरबार’, ट्रांसफर कराने वालों का तांता

आमजन की शिकायतें भी सुनी, दिए कार्रवाई के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने शुक्रवार को शहर के डाक बंगले में जनसुनवाई की। इस दौरान ट्रांसफर बैन खुल जाने के कारण विभिन्न महकमों के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का तांता लगा रहा। विधायक पटेल ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और जल्द कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ज्ञात रहे कि विधायक पटेल आमजन की परिवेदनाओं को दूर करने के लिए अक्सर जनसुनवाई करते रहते हैं। इसी क्रम में डाक बंगले में की गई जनसुनवाई के दौरान भी बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें सर्वाधिक संख्या में ट्रांसफर कराने वाले कर्मचारियों की थी। विधायक पटेल ने एक-एक करके सभी लोगों के आवेदन लिए और रिक्त पदों तथा जरुरत के हिसाब से उनके आवेदनों का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई के दौरान ही बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली, पानी, सडक़, अतिक्रमण और अवैध खनन के संबंध में शिकायतें भी की। पटेल ने उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल, भाजपा नेता बनवारीलाल यादव, जयराम गुर्जर, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, निजी सचिव भारत शर्मा, कमल कसाना, हेमंत राठौड़, दयाराम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *