KOTPUTLI-BEHROR: लक्ष्मीनगर अंडरपास को लेकर लोगों में पनपा आक्रोश, किया बैठक का आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: लक्ष्मीनगर अंडरपास को लेकर लोगों में पनपा आक्रोश, किया बैठक का आयोजन

बनाई संघर्ष समिति

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हाईवे पर लक्ष्मीनगर कट पर अंडरपास को लेकर लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। आज रविवार को इस बात को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में प्रेमचंद ठेकेदार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजेंद्र सांखला, दीपक कटारिया, सतीश यादव, भीखाराम सैनी, संतलाल कश्यप, विजय आनंद भारद्वाज, रामेश्वर सैनी, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल एवं रमेश आर्य ने अपने विचार रखते हुए दीवान होटल एवं सब्जी मंडी के पास प्रस्तावित फ्लाई ओवर से पहले लक्ष्मीनगर कट पर अंडरपास बनाने की पूरजोर आवाज उठाई। उनका कहना था कि अंडरपास नहीं होने के कारण मजबूरीवश विपरित दिशा में लोगों को आने जाने से दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। हाईवे के दूसरी और पशु चिकित्सालय, गल्र्स स्कूल, श्मशान, कलेक्ट्रेट ऑफिस, नगर परिषद कार्यालय, एसडीएम कार्यालय एवं बाजारों में आने जाने वाले लोगों को विपरीत दिशा में सफर कर जाना पड़ता है। यहां तक कि अति आवश्यक कार्यों के लिए तो महिला हो या पुरुष उनको हाईवे के बीचों-बीच लगी लोहे की रेलिंग को कूदकर दूसरी तरफ जाना पड़ता है। कई बार हाईवे क्रॉस करते हुए दर्जनों दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। सरकार प्रशासन ने एक बार भी इतनी बड़ी ज्वलंत समस्या की और तनिक भी ध्यान नहीं दिया। इस समस्या से पीडित बड़ी संख्या में लोगों ने बैठक का आयोजन कर एक समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, उपाध्यक्ष प्रेमचंद कुमावत व रामेश्वर सैनी, सचिव रघुवीर गोयल, कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी, मीडिया प्रभारी अरुण गर्ग को बनाया गया है जबकि प्रकाश चन्द शर्मा, गिरिराज नायक, जितेंद्र जलेंद्रा, राजेंद्र सांखला, दीपक कटारिया, दौलतराम सेन, विजय आनंद भारद्वाज को 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। समिति ने आपस में चर्चा क उपरांत इस संबंध में सांसद राव राजेन्द्र सिंह यादव, जिला कलेक्टर, स्थानीय विधायक हंसराज पटेल, तथा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 11 बजे आज सोमवार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में बिल्लूराम सैनी, अशोक आर्य, धनपत मिस्त्री, महावीर टेलर, लीलाराम सेन, जितेंद्र यादव, मनीष बबेरवाल, योगेश सैनी, गोपाल ठेकेदार, रामविलास सिहल, जगराम प्रजापत, ब्रह्मदेव कोकचा, विकास पारीक, नागरमल शर्मा, राजेश सैनी, कमलेश प्रजापत, शीशराम दायमा, दिनेश भूरानी, ताराचंद कालरा, जितेंद्र यादव, गिरिराज नायक, शेखर, सुरेश सैनी व रोहिताश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *