शक्ति विहार कॉलोनी में हुई वारदात, सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध गाड़ी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अब नए अंदाज में चोरी की वारदातें सामने आने लगी हैं। शहर के शक्ति विहार कॉलोनी में शातिर चोर एक कार के चारों टायर रिम सहित चुरा ले गए और गाड़ी को लकड़ी के गुटकों पर खड़ा कर फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सुबह जब दिखा मंजर तो रह गए दंग
राजकीय बीडीएम हॉस्पिटल में कार्यरत डा.मुकेश रांगेरा की कार रात 9 बजे तक सही-सलामत थी, लेकिन सुबह जब उन्होंने बाहर देखा, तो गाड़ी जमीन से ऊपर गुटकों पर टिकी थी और टायर गायब थे। इस अजीबोगरीब वारदात को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई और लोग चर्चा करने लगे कि चोरों का ये नया तरीका कितना शातिराना है।
सीसीटीवी में दिखी सफेद कार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो मध्य रात्रि को एक सफेद कार संदिग्ध रुप से कॉलोनी में दाखिल होती दिखी, जो करीब आधे घंटे बाद वहां से निकल गई। अब पुलिस इस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
Share :