KOTPUTLI-BEHROR: राम धुन की स्वर लहरियों पर झूमे हजारों सनातन प्रेमी

KOTPUTLI-BEHROR: राम धुन की स्वर लहरियों पर झूमे हजारों सनातन प्रेमी

आनंद पंडित की बुलंद आवाज और ढोलक वादकों ने मनमोहा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
‘कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा’, इस चौपाई के अर्थ बहुत ही गूढ़ हैं। सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग में प्रभु की प्राप्ति और मोक्ष के लिए जहां सघन आधार था तो वहीं कलयुग में मात्र राम नाम की महिमा जपने से ही अपने जीवन के उद्देश्य को साकार किया जा सकता है और संकल्प को लेकर शहर के श्रीराम भवन में शुरु हुए ‘हरे राम हरे कृष्ण’ महामंत्र सत्संग को एक वर्ष पूरा हो चुका है। इसके उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि को भव्य संगीतमय सत्संग का आयोजन किया गया। श्रीराम सत्संग मंडल, कोटपूतली के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की बुलंद आवाज ने करीब डेढ़ घंटे तक हजारों श्रद्धालुओं को बांधे रखा। उन्होंने विभिन्न धुनों पर रामनाम का संकीर्तन किया।

राम दरबार की हुई मनमोहक सजावट

सत्संग के उपलक्ष्य में मंदिर में मौजूद राम दरबार की मनमोहक सजावट की गई। भगवान श्रीराम से लेकर लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की पोषाकें बदली गई तो वहीं पूरे दरबार और मंदिर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई। ज्ञात रहे कि रामभवन में आनंद पंडित की अगुवाई में रोजाना चलने वाले इस सत्संग में नियमित रुप से दो से तीन सौ श्रोता शामिल होते हैं। यह सत्संग क्षेत्र का ऐतिहासिक कार्यक्रम माना जाने लगा है। अब इसके एक साल पूरा होने पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।

ढोलक वादकों ने दिखाई कलाकारी

कार्यक्रम में प्रसिद्ध ढोलक वादक शोभनाथ शुक्ला और मुन्ना बहरोड़ ने जब ढोलक पर थाप लगानी शुरु की तो श्रोता खुद को रोक नहीं सके। महिला हो या पुरुष, रामनाम धुन पर बज रही ढोलकों की थापों पर सभी श्रद्धालु थिरकने लगे। वैसे तो अमेठी उत्तर-प्रदेश के शोभानाथ शुक्ला हों या फिर बहरोड़ के मुन्ना, दोनों ही ढोलक वादक अपनी-अपनी जगह बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं, किन्तु यहां रामनाम की स्वर लहरियों पर उनके द्वारा की गई संगत ने सत्संग में चार चांद लगा दिए। दोनों ही कलाकारों ने अपने नए अंदाज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

व्यवस्थित भंडारा, हुआ सम्मान

कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी श्रद्धालुओं ने व्यवस्थित तरीके से अनुशासन का परिचय देते हुए प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आनंद पंडित और मंडल से जुड़े युवा उद्यमी आनंद मित्तल, ओमप्रकाश बंसल ब्ल्यूफोक्स, डा.अश्विनी गोयल, पार्षद मनोज गौड, रामभवन के अध्यक्ष राकेश खजांची, महामंत्री राजेश गुप्ता, श्याम परिवार के मुखिया राजेश सवाईका, प्रेमकुमार गुप्ता, सरपंच विक्रम रावत, पं.योगेश पुजारी, मुकेश शर्मा, सुनील कुमावत, दीपक बंसल मुकेश सैनी सहित अनेक सदस्यों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश गोयल, डा.महेन्द्र पलसानिया, डा.अशोक गुप्ता, डा.विजय गुप्ता, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश शरण बंसल, अमरनाथ जागीरदार, दिनेश मित्तल, बजरंग शरण, भीखाराम सैनी, कांग्रेस नेता देव कसाना, अनूप बंसल, कोटपूतली केवीएसएस के चेयरमैन हंसराज कसाना, होशियार कसाना, काशीनाथ गुप्ता, विनोद गोयल, विकास जांगल, रोहिताश पायला, रजत जिंदल, पूरणचंद कसाना, जयसिंह गौशाला के अध्यक्ष सुरेश पायोनियर, महामंत्री नंदलाल जोशी, प्रेम राजपुरोहित, हरिशंकर शर्मा, एडवोकेट राजेश शर्मा, इन्द्राज सोनी, भारत बंसल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *