परीक्षा दिलाने आया पिता भी हुआ घायल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सडक़ हादसे हुए, जिनमें कुल 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें 4 लोगों को नाजुक हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित कंवरपुरा के पास इको कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इको कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार चारों लोग अंदर ही फंस गए। हादसे को देख आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चालक कुलदीप पुत्र इन्द्रजीत मीणा निवासी कूकस जयपुर, अनिल पुत्र रतिराम मेघवाल निवासी हरिपुरा थाना बानसूर, मनीष पुत्र रामसिंह मीणा निवासी सराय थाना मुंडावर तथा राहुल पुत्र विशम्बर मीणा निवासी राइकनपुरा थाना पनियाला घायल हो गए, जिनमें कुलदीप व अनिल को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। दूसरी ओर शहर में बूढ़ी के होटल के पास ट्रक और स्कार्पियो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में भी स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में देवेन्द्र तथा प्रवीण कुमार निवासी सिलारपुर, प्रदीप कुमार निवासी बाठोड़ा तथा विक्रम निवासी कालिया का नांगल घायल हो गए। अस्पताल पहुंचाए जाने पर देवेन्द्र को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया। इधर, नारेहड़ा में भी एक दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि बेटी को रीट की परीक्षा दिलाने जा रहा सीताराम टेलर निवासी कमला नगर की बाइक असंतुलित हो गई, जिससे गिरकर वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। चिकित्सकों ने उसे भी नाजुक हालत में जयपुर कर दिया है।