KOTPUTLI-BEHROR: एक महिला समेत तीन आरोपी और किए गिरफ्तार

KOTPUTLI-BEHROR: एक महिला समेत तीन आरोपी और किए गिरफ्तार

अब तक आधा दर्जन लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

आरोपियों ने एक व्यक्ति को लकड़े के खंभे में बांधकर की थी पिटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी पिटाई की वीडियो

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एक सप्ताह पहले कोटपूतली के गोपालपुरा गांव की कंजर बस्ती में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करने मामले में पुलिस ने फिर एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक पुलिस चार महिला और पुरुषों को पकड़ चुकी है। आरोपियों द्वारा की गई पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी, जिसमें कई लोग चप्पलों, डंडे और थाप-मुक्कों से मारपीट करते नजर आ रहे थे। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि घटना का शिकार रोहिताश कंजर देवता गांव का रहने वाला है। रोहिताश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों सहित उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोडऩे के लिए गया था, जहां कई लोगों ने उसे एक लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांधने के बाद पीटना शुरु कर दिया था। मामले की गंभीरता को देख एसपी ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने मामले की छानबीन के बाद दो दिन पहले ही तीन महिलाओं मिश्री देवी कंजर, रेखा कंजर तथा निर्जला कंजर को गिरफ्तार किया था। अब वारदात में लिप्त आरोपी गजराज कंजर, रवि कंजर तथा बीना कंजर निवासी कंजरों की ढ़ांणी गोपालपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश शर्मा के अलावा एएसआई धवलाराम, कांस्टेबल अवधेश तथा रविन्द्र कुमार शामिल थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो

महिला-पुरुषों द्वारा पीडि़त रोहिताश के साथ मारपीट किए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई था। वीडियो में जमकर गाली-गलौच करने की आवाजें भी सुनाई दे रही है। मारपीट में उसके कपड़े फट गए थे। कुछ लोगों ने डंडों से पीटा तो कुछ लोगों ने थाप-मुक्कों से पिटाई की। यहीं नहीं, वीडियो में कई महिलाएं चप्पलों से उसकी धुनाई करती नजर आ रही हैं। मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद अब तक कुल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *