KOTPUTLI-BEHROR: तीन स्काउट मास्टरों ने हासिल किया एडवांस प्रशिक्षण

KOTPUTLI-BEHROR: तीन स्काउट मास्टरों ने हासिल किया एडवांस प्रशिक्षण

राज्य स्तरीय शिविर में दिखाई उत्कृष्ट भागीदारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
माउंट आबू स्थित स्काउट प्रशिक्षण केंद्र पर 18 से 24 मई तक आयोजित राज्य स्तरीय एडवांस स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कोटपूतली स्थानीय संघ से हंसराज रावत, रोहिताश सैनी और राजवीर यादव ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सभी प्रशिक्षण सत्रों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। शिविर के दौरान नेतृत्व विकास, प्राथमिक उपचार, पायनियरिंग, आपदा प्रबंधन, एवं ध्वज शिष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने कोटपूतली के स्काउट मास्टरों के अनुशासन और समर्पण की विशेष सराहना की। शिविर के समापन पर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्थानीय संघ सचिव रामवीर यादव ने इसे कोटपूतली के लिए गर्व का क्षण बताया। वहीं, जिला संगठन आयुक्त शरद कुमार शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों ने तीनों स्काउट मास्टर्स को बधाई दी।

Share :

40 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *