KOTPUTLI-BEHROR: निकाली कलश यात्रा, किया प्रतिभाओं का सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: निकाली कलश यात्रा, किया प्रतिभाओं का सम्मान

हांसियावास में भोमिया महाराज व गुरु गोरखनाथ का वार्षिकोत्सव

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के हांसियावास ग्राम स्थित भोमियां जी की बणी में मंगलवार को बाबा श्री भोमियां जी महाराज और गुरु गोरखनाथ जी का 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ। जिसमें 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों एवं राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य बलरामदास जी ने आशीर्वचन कहे। इस दौरान गायक कलाकार जयराम ठेकला, लालचन्द म्हासी द्वारा नहड़ा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट सीताराम गुर्जर, धर्मपाल डीलर, सुरेश मैनेजर, रोहिताश छेपट, सुगनचंद, धर्मपाल डीलर, भोलाराम, सुदेश छावड़ी, रामफल खटाना तथा राजाराम ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। अंत में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत-प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में जिला पार्षद मंजू रावत, गंगाराम मास्टर, हरिराम दास महाराज, महेश चेयरमैन, रामौतार लीडर, भामाशाह भग्गाराम छेपट, गोकुल मैनेजर, महेंद्र व्यवस्थापक, राकेश प्रजापत, डा.सुभाष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *