भंडारे में पाई पंगत प्रसादी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बनेठी गांव में अक्षय तृतीय पर भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई बालाजी मंदिर पहुंची। वहां भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुज शर्मा व विशिष्ट अतिथि पं.सूर्यकांत शर्मा रहे। उन्होंने समाज के साथ मिलकर कार्य करने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन भी हुआ।