KOTPUTLI-BEHROR: अनूठी मिसाल: घोड़ी पर बैठाकर निकाली बेटी की बिंदौरी

KOTPUTLI-BEHROR: अनूठी मिसाल: घोड़ी पर बैठाकर निकाली बेटी की बिंदौरी

पिता राजेश सैनी बोले- बेटा और बेटी में फर्क नहीं

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के सराय मौहल्ले में बड़े धूमधाम से एक बेटी की बिंदौरी निकाली गई। पेशे से कंपाउंडर राजेश सैनी ने अपनी बेटी अंजलि को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली। इससे न केवल परिवार में बल्कि पूरे समाज में खुशी का माहौल था। आसपास के लोग इस अनोखे आयोजन को देखने पहुंचे और परिवार के सदस्यों ने बेटी की बिंदोरी में डीजे पर जमकर डांस किया। अंजलि की शादी 5 मार्च को है। इस आयोजन में ग्रामीणों और महिलाओं ने बेटी को आशीर्वाद दिया और बिंदोरी में डीजे पर जमकर नृत्य किया। दादा धंशीराम सैनी तथा पिता राजेश सैनी ने बताया कि वे बेटे और बेटी में कोई भेदभाव नहीं मानते। उनका कहना है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे राजनीति हो, प्रशासनिक सेवाएं हों या सेना। उनके दो भाईयों में अंजलि इकलौती बेटी है। उन्होंने बेटी को भी बेटों की तरह शिक्षा और परवरिश दी है और शादी में घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकालने का फैसला किया। कार्यक्रम में मौजूद मां गीता देवी, चाचा प्रवीण सैनी, महावीर सैनी, भाई राहुल सैनी ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने समाज को आह्वान किया कि सभी लोग बेटियों को बेटों की तरह समान दर्जा दें। सरकार भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से जागरुकता बढ़ा रही हैं। जिस दिन हर पिता रुढ़ीवादी परंपराओं से मुक्त होकर बेटियों को समान अधिकार देने लगेगा तो उस दिन इन अभियानों की जरुरत नहीं होगी। इस दौरान सहदेव सैनी, वासुदेव, मोहित कुमार, तरुण व नीलेश सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *