ठेकेदार समेत टीम पर मुकदमा दर्ज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिस पर काम का भरोसा किया गया, उसी ने विश्वासघात कर दिया। भारत सरकार की आरएसएस योजना के तहत बिजली लाइनों का काम कर रही एक फर्म के साथ बड़ा धोखा हुआ है। रवि इंटरप्राइजेज के संचालक रवि कौशिक ने पनियाला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि ठेकेदार भूपेंद्र और उसकी टीम करीब 10 से 11 लाख रुपए का विद्युत सामान लेकर फरार हो गई है। कौशिक ने बताया कि उनकी फर्म को एलएनटी कंपनी से बिजली लाइन बिछाने का ठेका मिला हुआ है। इस काम के लिए उन्होंने भूपेंद्र नामक ठेकेदार को काम सौंपा, जिसने अपनी टीम को सोतानाला क्षेत्र में भेजा था। टीम ने रहने का इंतजाम कृष्णा होटल मलपुरा में किया हुआ था। आरोप के अनुसार, 9 मई की रात को भूपेंद्र की टीम को काम के लिए विद्युत सामग्री सौंपी गई, लेकिन 10 मई की रात को पूरा सामान लेकर टीम फरार हो गई। फरार होने वालों में ठेकेदार भूपेंद्र, सुपरवाइजर राजेश, राहुल और अन्य लोग शामिल हैं। विद्युत सामग्री की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई गई है। पनियाला पुलिस थाना में धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।