कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.महेश शर्मा के तबादले पर बड़ा फैसला आया है। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण (रेट) ने उनके स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है और सरकार से जवाब मांगा है। अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को डा.महेश शर्मा का तबादला किया गया था, जो नियमों के विरुद्ध था। इस पर अधिकरण के चेयरमैन लेखराज तोसाबड़ा और न्यायिक सदस्य अनंत भंडारी ने संज्ञान लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अब सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि क्या इस तबादले में नियमों की अनदेखी की गई थी या कोई प्रशासनिक मजबूरी थी। फिलहाल, अधिकरण के आदेश से डा.महेश शर्मा को राहत मिल गई है और उनके तबादले पर रोक लग गई है।
Share :