कार क्षतिग्रस्त, दंपती हुआ घायल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी और फिर लगभग तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे कार में सवार दंपती गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जीतसिंह यादव निवासी अमाई अपनी पत्नी अनिता यादव के साथ जयपुर से कोटपूतली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार कल्याणपुरा पुलिया से नीचे उतरी, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक दिशा बदली और कार उसके पिछले हिस्से में फंस गई। इसके बावजूद ट्रक चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और करीब 3-4 किलोमीटर तक कार को घसीटता रहा। घटना के दौरान सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी ने पूतली मोड़ के पास ट्रक को रुकवाया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में जीतसिंह को सिर और छाती पर चोटें आई है, जबकि उनकी पत्नी अनिता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।