बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बार एसोसिएशन, कोटपूतली की कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को बार कक्ष में कराए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी जितेन्द्र रावत ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 10 से सायं 4 बजे तक चली। उसके तुरंत बाद मतों की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर उदयसिंह तंवर ने 271 मत प्राप्त कर राजाराम रावत को 173 मतों से पराजित किया। उम्मीदवार अशोक कुमार यादव को 82 व प्रेमप्रकाश शर्मा को 54 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर रणजीत वर्मा ने 264 मत प्राप्त कर अभिषेक अग्रवाल को 16 मतों के अंतर से हराया। एसोसिएशन के सचिव पद पर हेमंत शर्मा ने 183 मत प्राप्त कर मुकेश कुमार यादव को 3 मतों के अंतर से हराया। मुकेश कुमार यादव को 180, अंकित स्वामी को 149 मत मिले। साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शर्मा ने राजेश कुमार गुर्जर को 12 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। राजेश कुमार गुर्जर को 146, नवीन कुमार सैनी को 131 और अनिल कुमार को 77 मत प्राप्त हुए। परिणामों की घोषणा होते ही विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने खुशी जताते हुए डीजे से जूलूस निकाला व मिठाईया बांटी। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र रावत ने सभी का आभार जताया।