कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा ग्राम स्थित अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकाई अध्यक्ष नितीन दुराफेने कहा कि फाउण्डेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करना हमारा लक्ष्य होता है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास आदि के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। कार्मिक विभाग के हेड कपिल जोशी ने कहा कि फाउण्डेशन सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसका एक प्रमुख कार्यक्रम कम्बल वितरण भी है। इससे गरीब, असहाय व जरुरतमंद को सर्दी सेे बचाव में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सीएसआर विभाग के प्रबंधक राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि समारोह में मोहनपुरा, जोधपुरा, कांसली, गोरधनपुरा, कुजोता, अजीतपुरा, भैंसलाना, कंवरपुरा, कल्याणपुरा, रहेड़ा, फतेहपुरा व कीरतपुरा के कुल 202 लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद मानव संसाधन प्रमुख संदीप शर्मा, टेक्निकल हेड जस्मिन भावसार, वित्त प्रमुख अविनाश चौधरी, माइंस हेड भूपेंद्र खोरपिया, लैंड विभाग प्रमुख संजीव सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जगमाल सिंह यादव, नेतराम ताखर, सरपंच जगदीश प्रसाद ने भी विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर के हेमंत श्रीवास्तव, अशोक सुरेलिया, विजय सिंह यादव सहित लैंड टीम से ओम प्रकाश, कैलाश व सतेंद्र एडमिन टीम से विष्णु त्रिवेदी, सिक्योरिटी टीम से सौरभ व बलराम, सिविल टीम से जेपी शर्मा, मुकेश शर्मा, कार्मिक प्रबंधन टीम से हरीश विजयवर्गीय, धीरज व देशराज, ट्रांसपोर्ट टीम से सुबेसिंह व इलेक्ट्रिकल टीम का विशेष सहयोग रहा।
2025-01-11