KOTPUTLI-BEHROR: भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम

KOTPUTLI-BEHROR: भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम

श्री कल्याण जी मंदिर का दिव्य वार्षिकोत्सव संपन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की पुरानी सब्जी मंडी वार्ड संख्या 19 स्थित श्री कल्याण जी मंदिर में दो दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तिमय संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक एवं स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। रात्रि में आयोजित संगीतमय रामधुन कार्यक्रम में राम-कृष्ण की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते नजर आए। आनंद पंडित ने श्रीराम और श्रीकृष्ण समेत अनेक देवी-देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर कलाकारों का अभिनंदन किया। भजन, रामधुन, शोभायात्रा और भंडारे से सराबोर यह वार्षिकोत्सव श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया। भगवान श्री कल्याण राय जी की भक्ति में डूबे भक्तों ने इस आध्यात्मिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाजसेवी अशोक जिंदल, युवा भाजपा नेता व व्यवस्थापक रजत जिंदल, टेकचन्द टेलर, प्रकाश गोयल, कैलाश पुजारी, अरविन्द पुजारी, रमेश पुजारी, जीतू पुजारी, नवीन शर्मा सहित अनेक लोगों ने आनंद पंडित को माला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वार्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्री कल्याण राय जी को सुसज्जित रथ में नगर भ्रमण कराया गया। पंडित दिनेश शर्मा और राजेंद्र पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद भक्तगण रथ पर विराजमान भगवान के दर्शन कर भक्ति में डूब गए। पूरा नगर शंख-घंटों की ध्वनि, जयकारों और भजनों से गूंज उठा। जिससे आध्यात्मिक माहौल निर्मित हो गया। इधर, मंदिर परिसर में रेणू जिंदल की अगुवाई में महिला मंडल द्वारा सत्संग भी किया गया।

भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी

शुक्रवार शाम को मंदिर परिसर में विधि-विधान से भगवान को भोग लगाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में निरजंनलाल चौधरी, राजेश सवाईका, रमेश जिंदल, पं.सियाराम शर्मा, प्रेमकुमार गुप्ता, पार्षद मनोज गौड़, अनिल शरण, काशीराम जिंदल, सिद्धार्थ वशिष्ठ, रमेशचन्द शर्मा, सरपंच विक्रम रावत, दीपक बंसल, सुनील प्रजापत, मनोज सोनी, दिनेश शर्मा, भूपेन्द्र सैनी, प्रवीण शर्मा, मनोज अग्रवाल, कर्मवीर कसाना, अमन जिंदल, प्रदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, रेणु जिंदल, शिवम जिंदल, माया अलवरिया, देव मोरीजावाला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *