KOTPUTLI-BEHROR: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ मुस्लिम समाज

KOTPUTLI-BEHROR: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ मुस्लिम समाज

पुतला फूंका, किया प्रदर्शन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद कोटपूतली के मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ शहर के देहली दरवाजे पर पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समुदाय ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि भारत का हर मुस्लिम आतंकवाद के खिलाफ है और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों की समाज में कोई जगह नहीं। घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गई। वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की अपील की और भारतीय सेना से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, जावेद कुरैशी, इरफान कुरैशी, ईशाक मोहम्मद खान, हनीफ कुरैशी, मौलाना अशफाक आलम, मौलाना वकील, एडवोकेट वसीम खान, नदीम खान, शौकत अली, सद्दाम, शाहरुख टांक, एडवोकेट शहजाद, बिलाल व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *