KOTPUTLI-BEHROR: अज्ञात जेसीबी चालक ने उड़ाया शहर की रोशनी का फ्यूज

KOTPUTLI-BEHROR: अज्ञात जेसीबी चालक ने उड़ाया शहर की रोशनी का फ्यूज

घंटों अंधेरे में डूबे कई इलाके

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में बिजली आपूर्ति की समस्या एक बार फिर उस वक्त सामने आई, जब मंगलवार देर शाम को एक अज्ञात जेसीबी चालक ने मुख्य सिटी फीडर 11 केवी की अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के चलते बूचाहेड़ा, एलबीएस के पीछे वाली गली और रामभवन के पास के इलाके करीब 4 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। सिटी जेईएन अमर सिंह ने बताया कि जैसे ही केबल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, तुरंत मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया। चूंकि, यह अंडरग्राउंड केबल थी और फाल्ट की सटीक लोकेशन पता लगाना चुनौतीपूर्ण था, इसलिए बहाली में समय लगा। स्थानीय नागरिकों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंखे और कूलर बंद होने से घरों में उमस और बेचैनी का माहौल रहा। लोग गुस्से में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते नजर आए। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले सोमवार रात को भी 220 केवी जीएसएस पर सीटीपीटी में आग लगने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई थी। लगातार हो रही बिजली की इन समस्याओं ने शहरवासियों की मुश्किलें और नाराजगी दोनों बढ़ा दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *