कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के बड़ाबास मौहल्ले में रविवार को महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में वाल्मीकि संघर्ष समिति की एक बैठक प्रहलाद घोघलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान संगठन के विस्तार से लेकर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठ लोगों ने समाज सुधार पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने पर जोर दिया। इस बैठक में संघर्ष समिति का गठन कर पदभार ग्रहण किए जाने की योजना थी, लेकिन कोरम के अभाव में संगठन के विस्तार की तारीख आगे बढ़ा दी गई। इस मौके पर ताराचंद जैदिया, इंद्रपाल घोघलिया, अनिल वाल्मीकि, सुरेश बिवाल, संजय घोघलिया, महेंद्र कुमार, सुरेशचंद घोघलिया, लालाराम, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-12-29