यातायात सुचारु कराने में छूटे पुलिस के पसीने
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में बुधवार को जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शहर के मुख्य चौराहे से लेकर डाबला रोड़, बानसूर रोड़ और हाईवे पर पूरे दिन जाम की सी स्थिति बनी रही। दुपहिया वाहनों के साथ-साथ कार और अन्य वाहनों का भी भार रहा। पुलिस कड़ी मशक्कत के साथ जाम खुलवाने की कोशिश करती रही, किन्तु उसके बाद भी घंटों वाहन रेंगते हुए नजर आए। सबसे बुरी तरह क्रय-विक्रय सहकारी समिति से लेकर बीडीएम अस्पताल तक रही। यहां लोगों को पैदल गुजरने में भी भारी मुश्किलें उठानी पड़ी। दुपहिया वाहनों के साथ-साथ कार और अन्य वाहनों के अधिक आवागमन से जाम की स्थिति बनी रही। रही सही कसर नीमकाथाना और दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों ने पूरी कर दी। चौराहे पर करीब चार घंटे तक जाम के हालात बने रहे। थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल पहले ही तैनात कर दिया गया था, लेकिन ट्रैफिक भार अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।