KOTPUTLI-BEHROR: विहिप का विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंककर सौंपा ज्ञापन

KOTPUTLI-BEHROR: विहिप का विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंककर सौंपा ज्ञापन

पाकिस्तानी घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने की मांग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र में अवैध रुप से रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद पार्क से रैली निकालकर अग्रसेन चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। विहिप जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि क्षेत्र में अवैध रुप से रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं को चिन्हित कर तुरंत उनके देश वापस भेजा जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग कैटरिंग, रेहड़ी-पटरी व्यवसाय, फैक्ट्रियों, खेतों तथा निर्माण कार्यों में कार्यरत हैं, जिससे कभी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इन घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों व उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। डा.गोयल ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर इनके खिलाफ तत्काल जांच एवं निष्कासन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा एवं सामाजिक समरसता बनी रहे। इस विरोध प्रदर्शन में विहिप के जिला संरक्षक रामविलास सिंघल, नेमीचंद हिन्दू, अरुण सैनी, प्रदीप अग्रवाल, विश्वनाथ सोनी, महेंद्र सैनी, विजय चौहान, अमरजीत, तूफान सोनी, प्रवीण बंसल, धर्मवीर कुमावत, जितेंद्र जोशी, कपिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ लोगों ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ आक्रोश जताया और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *