KOTPUTLI-BEHROR: विकसित भारत संकल्प यात्रा, 80 हजार ने करवाई ईकेवाईसी, अंतिम तिथि 31 मार्च

KOTPUTLI-BEHROR: विकसित भारत संकल्प यात्रा, 80 हजार ने करवाई ईकेवाईसी, अंतिम तिथि 31 मार्च

उज्ज्वला योजना: 2194 महिलाओं के कनेक्शन जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2194 महिलाओं के नाम नए कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। नए कनेक्शन प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प शिविर के दौरान दिए जा रहे हैं। जिले में इससे पहले 1 लाख 940 कनेक्शन जारी किए जा चुके थे। जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि पूर्व में जिन्हें कनेक्शन दिए गए थे, उनके इकेवाईसी किए जाने का कार्य फिलहाल चल रहा है। हालांकि, अभी 80 हजार लोगों ने ही ईकवाईसी करवाई है। जिन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें सब्सिडी में गैस सिलेंडर नहीं मिलेंगे। जिले के उपभोक्ता 31 मार्च तक उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त गैस कनेक्शन का इकेवाईसी करवा सकेंगे। डीएसओ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोडऩे के साथ ही गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से भी जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राज्य के बीपीएल और उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लोगों में उज्ज्वला योजना को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। डीएसओ ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत उज्ज्वला और बीपीएल श्रेणी के हर परिवार को 450 रुपए में प्रति महीने एक सिलेंडर दिया जाएगा। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिलेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *