कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के जोधपुरा गांव में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोधपुरा संघर्ष समिति के आव्हान पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 712 दिनों से लगातार जारी है। समिति के सचिव कैलाश यादव ने कहा कि सीमेंट प्लांट की वजह से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो गया है कि आम आदमी का खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। धरने पर उपाध्यक्ष सतपाल यादव, प्रभुदयाल वर्मा, हर भगत, दिनेश यादव, रामनिवास योगी, भूपसिंह धानका, सांवरमल शर्मा, रामू यादव, लक्ष्मी नारायण योगी, जयराम यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
2024-11-19