राज्य सरकार को आधा बीघा जमीन समर्पित की
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सामाजिक सरोकार और लोकहित की भावना से प्रेरित होकर ग्राम अजीतपुरा खुर्द (फामड़ा की ढ़ाणी) के भामाशाह राजाराम बोहरा पुत्र रामेश्वर गुर्जर ने सोमवार को एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपने हिस्से की आधा बीघा खातेदारी भूमि श्मशान भूमि के लिए दान में दी है। गांव में वर्षों से श्मशान भूमि की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, जिससे अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ग्रामीणों को बार-बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, पूर्व में भी इस भूमि का उपयोग अनौपचारिक रुप से श्मशान के रूप में होता रहा है, लेकिन अब राजाराम बोहरा ने इस भूमि को विधिवत और आधिकारिक रुप से राज्य सरकार को समर्पित कर दिया है, ताकि इसे सभी जातियों के लिए स्थायी रुप से श्मशान भूमि घोषित किया जा सके। राजाराम बोहरा का यह योगदान न केवल ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा, बल्कि यह समाजसेवा की भावना को भी एक नई दिशा देगा।
तहसीलदार को सौंपा समर्पणनामा
इस समर्पण कार्य के दौरान तहसीलदार रामधन गुर्जर को समर्पणनामा सौंपा गया। इस दौरान उनके पुत्र रामसिंह गुर्जर, भतीजा नरेश फामड़ा, पोते सत्यवीर फामड़ा और सचिन फामड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने राजाराम बोहरा की इस समाजोपयोगी पहल की सराहना की और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्य दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते हैं। गांव के लोगों ने भी भामाशाह परिवार का आभार जताया। पोते सत्यवीर ने बताया कि गांव में आज तक सरकार या पंचायत की ओर से श्मशान भूमि चिन्हित नहीं की गई थी। अब जब यह भूमि औपचारिक रुप से समर्पित हो गई है तो पंचायत इसे रिकॉर्ड में दर्ज कर शमशान के रुप में मान्यता दे सकती है।
Share :