कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के नागाजी की गौर में पिछले 10 दिनों से आम रास्ते में जलदाय विभाग की लाइन टुटने के कारण रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। प्रफुल्ल रमन (मोदी) ने बताया कि रोज जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन से अवगत कराए जाने के बावजूद पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया है। आम रास्ता होने के कारण हजारों लोग पैदल व बड़े साधन लेकर निकलते हैं। रास्ते में पानी के चलते लगभग 10 फीट चौड़ा और 6 फीट गहरा गडड़ा बन चुका है। इसमें सीवरेज चैंबर भी बना हुआ है जिसके कारण कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है। गड्डे के नहीं भरने की स्थिति में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
2024-12-15