अंधड़-बारिश से कई इलाकों में फसलें गिरी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र में रात को आए तेज अंधड़ और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अंधड़ के चलते कई इलाकों में सरसों और जौ की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। कोटपूतली क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। बारिश ने एक बार फिर गुलाबी सर्दी का एहसास करा दिया। फरवरी की शुरुआत से बढ़ रहा तापमान अचानक गिर गया है। बारिश ने खेतों और शहर को भिगो दिया और पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हुई, लेकिन कई इलाकों में आए तेज अंधड़ से फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। पकने के करीब पहुंची सरसों और जौ की फसलें तेज हवाओं की मार से जमीन पर बिछ गई। स्थानीय किसानों के अनुसार इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूटकर गिर गई।