कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में हंस पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। दिनांक 09 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच आयोजित खेल प्रतियोगिता में अजय गुर्जर ने 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल तथा राकेश गुर्जर ने 70 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस मौके पर छात्रों का प्राचार्य डा.एस के शर्मा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेषक उमेश बंसल ने विद्यार्थियो को मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस मेहनत के साथ विद्यार्थीयों ने पदक हासिल किए है यह केवल हमारे लिए ही नही बल्कि हमारे क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। खेल प्रभारी कुलदीप सिंह, तथा समस्त कॉलेज प्रवक्ताओं ने विद्याथियों को खेलों के लिए प्रेरित कर खेलो इंडिया मुहिम का साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ स्वीटी शर्मा, पूजा बंसल, अजंली सैनी, सुनील कुमार, गजानन्द यादव, हेमन्त सैनी, मुकेश कुमार सैनी, बबीता मित्तल, सुल्तान यादव, देशराज, विजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।
2024-12-12