कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पहुंचे सीकर संघर्ष समिति के संयोजक व लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा का वकीलों ने स्वागत किया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष दयाराम गुर्जर की अगुवाई में वकीलों ने साफा व माला पहनाकर प्यारेलाल का स्वागत किया। इस दौरान प्यारेलाल ने वकीलों को संगठित रहने पर जोर देते हुए कहा कि इससे संगठन में शक्ति होती है और वकीलों का संगठन ही उनकी पहचान है। इस दौरान एडवोकेट सागरमल शर्मा, सुशील यादव, हेमंत शर्मा, अशोक सैनी, ज्योति शर्मा, रामकिशन शर्मा, केके गुर्जर, सुमित शर्मा, महेश सराधना, प्रेमवीर मीणा, सत्यवीर पायला सहित अनेक वकील मौजूद रहे।
2024-11-20