KOTPUTLI-BEHROR: जहां सडक़ें नहीं, वहीं हमारी पहली प्राथमिकता: पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: जहां सडक़ें नहीं, वहीं हमारी पहली प्राथमिकता: पटेल

कोटपूतली क्षेत्र में 2.85 करोड़ की लागत से 5 सडक़ों का शिलान्यास

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक हंसराज पटेल ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सडक़ सुविधा से जोडऩे के उद्देश्य से 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10.75 किलोमीटर लंबी 5 नई सडक़ों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर शिलापट का अनावरण कर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा किए जहां सडक़ें नहीं हैं, वहीं सडक़ बनाना हमारी प्राथमिकता है। भजनलाल सरकार प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

ये होंगे निर्माण कार्य

विधायक ने 30 लाख रुपयों की लागत से बनाई जा रही 1.20 किमी लम्बी रामसिंहपुरा सम्पर्क सडक़, चौलाई से नवरंगपुरा तक 56 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से बनाई जा रही 2.25 किमी लम्बी सडक़ राजमार्ग से चानचकी तक 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से बनाई जा रही 4.5 किमी लम्बी सम्पर्क सडक़ व नवरंगपुरा बाबा भैंरू के मंदिर से ढ़ाणी बोरावाली तक 98 लाख रुपयों की लागत से बनाई जा रही 2.8 किमी लम्बी मिसिंग लिंक सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। शिलान्यास समारोह के दौरान ग्रामीणों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक ने जनसुनवाई भी की

कार्यक्रम के बाद पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही एसडीएम बृजेश चौधरी व डीएसपी राजेंद्र बुरडक को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एडवोकेट रमेश रावत, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, कमल कसाना, गोपाल मोरीजावाला, रीना वर्मा, कमल पटेल व राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *