मेधावियों व भामाशाहों को किया जाएगा सम्मानित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को शहर के नगर परिषद पार्क में भव्य समारोह के रूप में मनाई जाएगी। यह आयोजन डा.अम्बेडकर विचार मंच (समिति) और मेघवाल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। तैयारियों को लेकर गुरुवार को समितियों की समीक्षा बैठक संयोजक मदनलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मंच के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह व समिति के जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने बताया कि समारोह में सत्र 2023-24 में दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक तथा स्नातक व स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 15 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2025 के मध्य सरकारी सेवा में चयनित उम्मीदवारों और नीट, क्लैट, आईआईटी जैसी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व बाबा साहेब का स्मृति चित्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मेघवाल महिला छात्रावास में कक्ष निर्माण हेतु योगदान देने वाले भामाशाहों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। महासचिव हरिपाल वर्मा ने बताया कि सम्मान के लिए पात्र लोग 12 अप्रैल तक अपने प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संबंधित निर्धारित स्थानों पर जमा करवा सकते हैं।