कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के 220 केवी जीएसएस पर मरम्मत कार्य के कारण सोमवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विजेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह 7 से 10 बजे तक 33 केवी पाटन चला, कोटपूतली व पनियाला फीडर तथा सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पानेसिया, पूतली, रामसिंहपुरा, पावटा, भैंसलाना, बड़ाबास, पाथरेड़ी फीडर प्रभावित होंगे। जिसके चलते कोटपूतली समेत पनियाला, नांगल पंडितपुरा, सांगटेड़ा, शुक्लावास, कीरतपुरा, भैंसलाना, बीठलोदा, दांतिल, राजनौता, सुंदरपुरा, हसनपुरा सहित कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली बंद रहेगी।
2025-03-23