कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) द्वारा कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मार्च को शाम 3 बजे कोटपूतली में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन भी करेंगे। शनिवार को हुई महासंघ की बैठक में जिला अध्यक्ष पूरण सिंह शेखावत सहित राजेंद्र खोजा, सुरेश कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, हंसराज गुर्जर, गौतम शर्मा, महेंद्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में भजनलाल सरकार के बजट में कर्मचारियों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई गई। महासंघ ने सरकार से छठे और सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। कर्मचारियों की उपेक्षा के विरोध में 24 मार्च को शाम 3 बजे कोटपूतली में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
2025-03-22