कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारतीय सेना में सेवा देने के इच्छुक क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेना अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दी गई है। यह जानकारी एआरओ अलवर के भर्ती निदेशक ने दी। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2004 से 1 अप्रैल 2008 के बीच जन्मे अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी की ई-मेल आईडी और आधार लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बोनस अंक केवल टेक्निकल ट्रेड में मान्य होंगे। उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार दो श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए दो अलग-अलग फॉर्म भरना होगा। प्राथमिकता चयन आवेदन के समय ही की जाएगी। परीक्षा प्रक्रिया, मॉक टेस्ट और वीडियो मार्गदर्शन जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। भर्ती निदेशक ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के दलालों और फर्जीवाड़े से दूर रहें और केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें।
2025-04-09